Breaking News

पंजाब दुर्घटना | होशियारपुर : खुरालगढ़ साहिब जा रहे तीर्थयात्रियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में 15 लोग घायल हो गए और 7 की दर्दनाक मौत हो गई.

 

तस्वीर: एएनआई

नयी दिल्ली। पंजाब से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहां होशियारपुर के उपमंडल गढ़शंकर में आज यानी गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार श्री गुरु रविदास जी के पवित्र स्थान खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रही संगत के ऊपर एक बेकाबू ट्रक चढ़ गया। जानकारी है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

वहीं, लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक यह संगत सुबह-सुबह पैदल खुरालगढ़ जा रही थी. इसी दौरान खुरालगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और श्रद्धालुओं को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसे का शिकार हुए यूपी के श्रद्धालु

मामले पर श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली के प्रधान सेवादार ने बताया कि मृतक भक्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. ये सभी वहां पैदल जा रहे थे लेकिन ट्रक के नीचे आने से इनकी मौत हो गई। बैसाखी के मौके पर गुरु रविदास जी के निवास स्थान खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालु मत्था टेकने जा रहे थे।

Check Also

यूपी बोर्ड ने 224 स्कूलों को मान्यता नहीं दी: प्रयागराज सहित प्रदेश भर से 327 आवेदन आए थे, 127 को मिली स्वीकृति – प्रयागराज न्यूज

  सचिव भगवती सिंह की ओर से कराई गई थी पत्रावलियों की जांच। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.