तस्वीर: एएनआई
नयी दिल्ली। पंजाब से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहां होशियारपुर के उपमंडल गढ़शंकर में आज यानी गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार श्री गुरु रविदास जी के पवित्र स्थान खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रही संगत के ऊपर एक बेकाबू ट्रक चढ़ गया। जानकारी है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पंजाब | होशियारपुर जिले के गढ़शंकर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब वे गढ़शंकर उपमंडल में चरण छो गंगा खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे: डीएसपी दलजीत सिंह खाख pic.twitter.com/wk4f7Yv2NM
– एएनआई (@ANI) अप्रैल 13, 2023
वहीं, लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक यह संगत सुबह-सुबह पैदल खुरालगढ़ जा रही थी. इसी दौरान खुरालगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और श्रद्धालुओं को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे का शिकार हुए यूपी के श्रद्धालु
मामले पर श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली के प्रधान सेवादार ने बताया कि मृतक भक्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. ये सभी वहां पैदल जा रहे थे लेकिन ट्रक के नीचे आने से इनकी मौत हो गई। बैसाखी के मौके पर गुरु रविदास जी के निवास स्थान खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालु मत्था टेकने जा रहे थे।