Breaking News

MMMUT को मिले 56 नए असिस्टेंट प्रोफेसर: 13 महीने में पूरी हुई चयन प्रक्रिया, कंप्यूटर साइंस विभाग में सबसे अधिक भर्ती – गोरखपुर न्यूज

 

MMMUT में शिक्षकों की कमी दूर हो गई है। गुरुवार को 56 नए असिस्टेंट टीचर मिल गए। उनकी नियुक्ति का लिफाफा प्रबंध बोर्ड की बैठक में खोला गया।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) अब शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। 13 महीने की चयन प्रक्रिया के बाद गुरुवार को 56 नए असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वविद्यालय को मिल गए। सबसे अधिक टीचर कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग को मिले हैं। गुरुवार

.

कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग- 20 सूचना प्रौद्योगिकी विभाग- 1 मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग- 5 सिविल इंजीनियरिंग- 7 इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग- 11 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग- 5 मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग – 1 केमिकल इंजीनियरिंग विभाग- 2 गणित विभाग- 3 रसायन विज्ञान विभाग- 1

चयन प्रक्रिया एक नजर में

– वर्ष 2017 के बाद MMMUT में पहली बार हुई है स्थाई पदों पर सीधी भर्ती। – वर्ष 2021 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी पर पूरी नहीं होने के कारण निरस्त कर दी गई। – 13 महीने में पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया। – दिसंबर 2024 में 20 एसोसिएट प्रोफेसर का हुआ था चयन। – संस्थान के इतिहास में पहली बार एक साथ नियुक्त हुए 76 नए शिक्षक।

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.