Breaking News

LS Polls: पूर्व मंत्री नारद राय के विरोधी स्वर, “साइकिल में ताला लगाएंगे, जय श्रीराम बोलने वाले “, जानें-कारण

 

बलिया के खोरीपाकर स्थित एक लाज में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि जय श्रीराम बोलने वालों ने अब साइकिल में ताला लगाने का संकल्प लिया है। जय श्रीराम भी बोलूंगा और सपा में भी रहूंगा ये संभव नहीं है। नारद राय के ये बोल कुछ नए नहीं है। बता दें नारद राय काशी के एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। कहा जा रहा है कि 29 मई को बलिया में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में नारद राय भाजपा में शामिल होंगे।

बीते रविवार को जनपद में आए सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव की जनसभा में मंच से नारद राय का नाम न लिए जाने की बात ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि जनपद में सपा खेमे में कुछ भारी उथल-पथल होने वाली है।

यूं तो जनपद में पिछले 15 दिनों से इस बात की चर्चा थी कि सपा का कोई बड़ा नेता पाला बदलकर भाजपा के खेमे में जाने वाला है। लेकिन इस बात को लेकर कायसों का दौर जारी था। रविवार को बलिया लोकसभा सीट के कटरिया में आयोजित सपा प्रत्याशी की जनसभा में पूर्व मंत्री नारद राय का नाम मंच से न लिए जाने के बात ने इस मुद्दे को और हवा दे दी थी।

अखिलेश यादव की जनसभा के बाद नारद राय ने कहा था कि कटरिया में अपमान के बाद सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय द्वारा अफसोस जाहिर भी नहीं किया गया। आज आप लोगों द्वारा मेरे सम्मान में जो निर्णय लिया उसका सम्मान करूंगा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी कहा कि बलिया में जनेश्वर मिश्र सेतु, विश्वविद्यालय, लोहिया मार्किट, स्पोर्ट्स कालेज सभी अखिलेश यादव से लड़ कर लाने का काम किया है।

 

 

जय श्रीराम और साइकिल की सवारी एक साथ नहीं हो सकती है। ऐसे में 29 मई को हैबतपुर में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में उनके भाजपा में शामिल होने की संभवना प्रबल हो गई है। ऐसे में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Check Also

बुलंदशहर में कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज की: स्नातक-शिक्षक निर्वाचन में वोट निर्माण पर जोर, संगठन को मिलेगी मजबूती

बुलंदशहर में कांग्रेस ने एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की समीक्षा बैठक आयोजित की। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *