Breaking News

Kanpur: लेह घूमने गए आईआईटी असिस्टेंट प्रोफेसर को हार्ट अटैक, ऑक्सीजन कम होने से हुई मौत

 

साथियों संग बाइक से लेह घूमने गए आईआईटी कानपुर के सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कंवर सिंह नलवा (39) की मौत हो गई। बुधवार को लेह में ट्रैकिंग के दौरान ऑक्सीजन की कमी व सांस लेने में दिक्कत के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

मूल रूप से देहरादून के रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नलवा संस्थान के मैटेरियल साइंस के डॉ. शिवम त्रिपाठी और केमिकल साइंस के प्रो. नितिन कायस्था के साथ आधिकारिक दौरे पर आईआईटी रोपड़ गए थे। वहां से तीनों लेह के लिए निकल गए। बुधवार को ट्रैकिंग के दौरान हाईपॉक्सिया (ब्लड में ऑक्सीजन की कमी) की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उन्होंने दम तोड़ दिया। आईआईटी प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उनकी मौत की पुष्टि की। डॉ. नलवा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। उनके निधन पर आईआईटी के प्रो. मणींद्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. बृजभूषण ने शोक व्यक्त किया है।

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.