मिर्जापुर में विंध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।
आईजी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने, विसर्जन मार्गों और स्थलों पर सुरक्षा मजबूत करने और क्लस्टर मोबाइल के साथ गश्त करने के आदेश दिए गए। ड्यूटी के दौरान बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और दंगा नियंत्रण उपकरण साथ रखना अनिवार्य होगा।
सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक खबरों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। महिला अपराधियों, माफिया और गैंगस्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कन्विक्शन और ऑपरेशन दृष्टि को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया।
रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी, ओवरलोड वाहनों और अवैध शराब पर रोक लगाई जाएगी। सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।