बरेली में दरोगा के बेटे की हत्या गला दबाकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आई और पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट कर ली। दो नामजदों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी और मृतक प्रापर्टी के धंधे से जुड़े थे। प्राथमिक तौर पर प्लॉट बेचने के बाद कमीशन को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है।
नवादा शेखान में पानी की टंकी के पास रहने वाले 22 वर्षीय अमन का शव रविवार को मिनी बाईपास पर जीएन सिटी कॉलोनी के पास नाली से बरामद हुआ था। अमन के पिता सुनील शाहजहांपुर में दरोगा हैं। अमन की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। मां शोभा ने बताया कि मलूकपुर में प्रॉपर्टी डीलर विपिन गुप्ता के कार्यालय में अमन की हत्या की गई।
यहां अमन के आने के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं, लेकिन शव को यहां से कैसे ले जाया गया इसके फुटेज नहीं मिले। मां शोभा की तहरीर पर कोछली निवासी राम गुज्जर, इज्जतनगर के लक्ष्मीपुर निवासी पवन, किला में मलूकपुर जवाहर बरातघर के पास वाली गली में रहने वाले जतिन, किला निवासी पीयूष शंखधार व अज्ञात पर किला पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली।