Breaking News

मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला: कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टरों समेत 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया – अयोध्या न्यूज़।

 

राजर्षि दशरथ मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर अयोध्या के प्राचार्य, दो डॉक्टर तथा 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशुमाली पांडेय की अदालत ने अयोध्या कोतवाली पुलिस क़ो रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया है।

.

अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया “हैदरगंज थाना क्षेत्र के बिंदा मिश्र का पूरा पछियाना निवासी जगदीश चंद्र मिश्र का पुत्र प्रभुनाथ मिश्रा राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर 2019 से कार्यरत था। बीते 29 जुलाई को सुबह 11.30 वह अपनी ड्यूटी पर था।

मेडिकल कॉलेज की 2020 बैच की छात्राओं रितु एवं निर्मला कुमावत बलपूर्वक बिना लाइन के उसकी केबिन के अंदर घुसकर रजिस्ट्रेशन पर्चा काटने का प्रयास व दबाव बनाने लगी। जब प्रभु नाथ ने दोनों से लाइन में लगकर पर्च कटवाने को कहा तो इस पर वह दोनों 10-12 अज्ञात असामाजिक तत्वों व अन्य अज्ञात डॉक्टर के साथ मौके पर आ गईं और प्रभु नाथ को मारा पीटा। घर पहुंचने पर उसने अपने पिता से पूरी बात बताया और शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी किया। इस संबंध में जांच कमेटी बनाई गई।

आरोप है कि जांच कमेटी ने मामला विभागीय होने के नाते कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद रितु व निर्मला कुमावत उनके गैंग के सहयोगी डॉक्टरों द्वारा शिकायत वापस लेने व माफी मांगने के लिए गाली गलौज व जानलेवा धमकी दी गई।

प्राचार्य ने छेड़खानी व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा कराने की दी थी धमकी

इसकी शिकायत प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार से किया तो उन्होंने प्रभु नाथ को अपने कमरे में बुलाकर दोनों छात्राओ से माफी मांगने को कहा। अन्यथा की दशा में छेड़खानी व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करवाने की धमकी दी। माफी न मांगने पर प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार ने सात अगस्त 2024 को प्रभु नाथ को बुलाकर माफी ना मांगने पर नौकरी से निकलवा देने और झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी दी। इससे तंग आकर प्रभु नाथ ने उसी दिन अपनी जीवन लीला समाप्त करने की नीयत से जहर खा लिया था।

इलाज में भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की लापरवाही

आरोप है कि उसके इलाज में भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने लापरवाही की और उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टरों ने आठ अगस्त को उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की संभावना की जानकारी होने पर साजिश करके झूठी घटना दिखाकर प्रभु नाथ मिश्रा का गलत नाम रघुनाथ मिश्रा दर्शा कर एक अन्य सहयोगी को भी सह अभियुक्त बनाकर अश्लील हरकत और धमकी देने की धारा में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई।

पुलिस ने कोई फाइलन रिपोर्ट नहीं दर्ज की। तब मृतक के इलाज में भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने लापरवाही दी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करने तथा परिणाम से न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है।

कोर्ट के आदेश पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि आखिरकार सत्य की जीत हुई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज ने बहुत ही अन्याय किया। इसी वजह से उनको अपने बेटे को खोना पड़ा। कोर्ट के इस आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप था।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.