रामपुर जिले के थाना स्वार क्षेत्र के नानकार रानी गांव में रहने वाले परिवार के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। सऊदी अरब में काम कर रहे एक युवक को कॉल कर ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और उसके भाई की रेप केस में गिरफ्तारी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार, सऊदी में रहने वाले नावेद अली को 6 अगस्त 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना परिचय दिल्ली पुलिस अधिकारी के रूप में दिया और बताया कि उनके भाई जुल्फेकार अली को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। ठग ने केस सुलझाने के लिए तुरंत डेढ़ लाख रुपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
घबराए नावेद अली ने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद उनके भाई खालिद अली और भाभी रुखसार ने बताए गए खाते में कुल डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद जब जुल्फेकार अली से संपर्क हुआ तो उन्होंने बताया कि वे सुरक्षित हैं और किसी केस में गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इसके बाद परिवार को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़िता रुखसार ने मामले की शिकायत कोतवाली स्वार में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ठगों की पहचान और पैसों की ट्रेसिंग के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
Aaina Express
