प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : iStock
दीपावली और छठ के मद्देनजर रेलवे बुधवार से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली से दरभंगा के बीच यह गाड़ियां चलेंगी। गाड़ी संख्या 04490 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 08,11, 15 व 18 नवंबर को दिल्ली से शाम 07:35 बजे चलेगी। यह गाड़ी रात 03:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी और दस मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम 04:45 बजे यह दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 09, 12, 16 व 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 06 बजे चलेगी।
अगले दिन सुबह 07:30 बजे लखनऊ होते हुए दिल्ली शाम 04:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जं., नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा 04006 दिल्ली जं.-जयनगर स्पेशल 09, 12 व 15 नवंबर को दिल्ली जं से रात 11.05 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 08:20 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04005 जयनगर-दिल्ली जं. स्पेशल 11, 14 व 17 नवंबर को जयनगर से रात 01:30 बजे चलेगी।
अगले दिन शाम 05 बजे लखनऊ होते हुए दिल्ली स्टेशन पर रात 01 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ ,गोंडा, बस्ती गोरखपुर जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।