हाथरस में कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सरकोरिया में 2 फरवरी की शाम को एक नवविवाहित युवक ने फांसी लगा ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया।
मुरसान क्षेत्र के गांव सरकोरिया निवासी 20 वर्षीय शिवा पुत्र हरकिशन की शादी 16 जनवरी को हुई थी। शाम को शिवा की पत्नी, मां और परिवार के अन्य सदस्य घर के काम में व्यस्त थे। इस बीच शिवा घर के पास बने घेर में पहुंचा। फांसी के फंदे पर लटक गया। जब घर के सदस्य घेर की ओर पहुंचे तो मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने युवक को फंदे से उतारा। अचेत हालत में शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन शव को गांव ले गए।