रेलवे लाइन
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हाथरस के सिकन्दराराऊ एटा मार्ग पर स्थित स्पेशल क्रासिंग संख्या 279 को 19 दिसंबर की सुबह से लगातार 36 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है। रेलवे इस क्रासिंग अनुरक्षण कार्य करेगा। इस दौरान जीटी रोड छोटे बड़े वाहनों का अवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सडक़ परिवहन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
अलीगढ़-कानपुर जीटी रोड के सिकन्दराराऊ स्थित फाटक पर 19 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से लेकर 20 दिसम्बर यानि कल शाम 7 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के कारण ये फाटक पूरी तरह बंद रहेगा। इस फाटक पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ आलोक कुमार ने बताया कि इस दौरान वाहनों का नियंत्रत करने एवं रूट डाइवर्ट किया जाना चाहिए। इस दौरान हल्के वाहन क्रासिंग संख्या 278 सी से गुजारे जा सकते हैं। वहीं भारी वाहन अलीगढ़ एटा हाईवे के आरओबी से गुजारे जा सकते हैं।