तस्वीर: आईसीसी
नयी दिल्ली। जहां एक ओर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई
ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में चार विकेट पर 49 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या हैं। आज केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें LBW कर दिया। यह स्टार्क का चौथा विकेट है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 0 रन, कप्तान रोहित शर्मा (13 रन) और शुभमन गिल (0 रन) को भी आउट किया। आज रोहित शर्मा कंगारुओं के खिलाफ वनडे में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
मिचेल स्टार्क
केएल राहुल के वापस चले जाने के बाद उनका चौथा है। #INDvAUS 📝 स्कोरकार्ड: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/e81rUMqido
– आईसीसी (@आईसीसी) मार्च 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेल शुरू होने से पहले रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वहीं, भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इशान किशन की जगह कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। एलेक्स केरी ने जोश इंग्लिश की जगह ली है जबकि नाथन एलिस चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के लिए आए हैं। भारत इस समय तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा