फेंका तेजाब।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस के सादाबाद में बिसावर क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी मदनलाल पुत्र रामवीर सिंह का आरोप है कि 22 जून 2023 की शाम चार बजे वह अपने घर से पशुओं को चारा डालने जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी पिता-पुत्र ने उसको पीटा और उस पर तेजाब फेंक दिया।
गांव के अन्य लोगों ने आक उसे बचाया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी से आगरा रेफर किया गया। इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दयाशंकर, राजा उर्फ कलुआ पुत्र दयाशंकर निवासीगण नगला मदारी को नामजद किया गया है।