Breaking News

स्टेट कबड्डी में वाराणसी मंडल का शानदार प्रदर्शन: आज मिर्जापुर के खिलाफ सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ को 34-23 से हराया – Varanasi News

 

मथुरा में चल रही स्टेट सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में वाराणसी ने दो लीग मैच के बाद रविवार की शाम खेला गया क्वॉटर फाइनल मुकाबला भी जीत लिया। इसी के साथ टीम का सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो गया। आज उसका मिर्जापुर की टीम से होगा। वाराणसी ने क्वार्टर

.

मथुरा के लाल मोहन पहलवान स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता इस संबंध में टीम कोच/मैनेजर शिखा सिंह ने बताया- मथुरा के मोहन स्टेडियम में महिला सीनियर कबड्डी स्टेट लेवल प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम भी हिस्सा ले रही है। जिसमें 11 खिलाड़ी वाराणसी के हैं। यह टीम पहले दिन से बढियां प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में खेले गए लीग मैच में वाराणसी ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में किया प्रवेश शिखा सिंह ने बताया- टीम ने पहला लीग मैच बस्ती मंडल को 22- 07 से हरा दिया। वहीं दूसरा लोग मैच में अयोध्या ाको 24 के मुकाबले 7 पॉइंट से हरा दिया। इसी के साथ टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। यहां उसने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ को 34 के मुकाबले 23 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

Check Also

गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा: 24 घंटे में 40 सेंटीमीटर की वृद्धि, आज सुबह छोड़ा गया 2.67 लाख क्यूसेक पानी – गोंडा समाचार

गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है एल्गिन ब्रिज पर नदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.