मथुरा में चल रही स्टेट सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में वाराणसी ने दो लीग मैच के बाद रविवार की शाम खेला गया क्वॉटर फाइनल मुकाबला भी जीत लिया। इसी के साथ टीम का सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो गया। आज उसका मिर्जापुर की टीम से होगा। वाराणसी ने क्वार्टर
.
मथुरा के लाल मोहन पहलवान स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता इस संबंध में टीम कोच/मैनेजर शिखा सिंह ने बताया- मथुरा के मोहन स्टेडियम में महिला सीनियर कबड्डी स्टेट लेवल प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम भी हिस्सा ले रही है। जिसमें 11 खिलाड़ी वाराणसी के हैं। यह टीम पहले दिन से बढियां प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में खेले गए लीग मैच में वाराणसी ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में किया प्रवेश शिखा सिंह ने बताया- टीम ने पहला लीग मैच बस्ती मंडल को 22- 07 से हरा दिया। वहीं दूसरा लोग मैच में अयोध्या ाको 24 के मुकाबले 7 पॉइंट से हरा दिया। इसी के साथ टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। यहां उसने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ को 34 के मुकाबले 23 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।