Breaking News

Kanpur: मुहर्रम के जुलूस में विवादित नारे लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 47 अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 

रावतपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जुलूस निकलने के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने ही विवादित नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। गुरुवार को चारों ने शहर छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दलहन अनुसंधान के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पकड़े गए आरोपियों में रावतपुर निवासी अनस, फहीम, अली और मुन्ना शामिल है। पता चला है कि चारों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में चारों ने बताया है कि चारों वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो देखकर खुद ही उत्साहित होकर पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थक बन गए थे। साथ ही कहा कि उन्हें नारेबाजी के लिए किसी ने नहीं कहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आने पर इस बात की जानकारी की जा रही है कि कोई बड़ा संगठन तो शहर में एक बार फिर से हिंसा भड़काने का प्रयास नहीं कर रहा।एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पुलिस आयोजक समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Check Also

पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों पर किया हमला: महिला पर झपटा, पीठ पर गंभीर चोट; दोस्त को बचाने के लिए युवक ने दिखाई बहादुरी

  पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में टाइगरों का आतंक है। आज सुबह दो अलग …

Leave a Reply

Your email address will not be published.