Breaking News

तेंदुए की तलाश में जुटा वन विभाग: मथुरा के आर्मी क्षेत्र में लगाया कैंप, सेना के जवानों के साथ चल रहा सर्च ऑपरेशन – मथुरा न्यूज

 

सेना के जवानों के साथ वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है

मथुरा के आर्मी एरिया में तेंदुआ की दस्तक के बाद वन विभाग की टीम तलाश में जुट गई है। दो स्थानों पर टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम विशेषज्ञों और सेना के जवानों के साथ अलग अलग इलाके में तेंदुआ की तलाश कर रही है।

.

नरहौली इलाके में दिखा था तेंदुआ

मथुरा के स्ट्राइक वन कोर आर्मी का कुछ हिस्सा थाना हाई वे क्षेत्र में नरहौली इलाके में भी आता हैं। यहां पिछले 5 दिनों से तेंदुआ की दहशत बनी हुई है। यहां तेंदुआ के चहल कदमी करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई।

वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश कर रही हैं

दो टीम कर रही तलाश

तेंदुआ के देखे जाने के बाद वन विभाग की दो टीम उसकी तलाश में जुट गई। टीम ने नरहौली इलाके से लेकर टैंक चौराहा तक तेंदुआ की तलाश कर रही हैं। टीम को दो तरह के फुट प्रिंट मिले हैं। जिसमें एक बड़े हैं एक छोटे हैं। वन विभाग इन फूट प्रिंट की जांच करा रही है।

वन विभाग की टीम को 2 तरह के फुट प्रिंट मिले हैं

2 जगह लगाए पिंजरा

तेंदुआ के पकड़ने के लिए वन विभाग ने आगरा से मंगाए गए दो स्पेशल पिंजरा लगाए हैं। एक पिंजरा नरहौली इलाके में लगाया है तो दूसरा टैंक चौराहा के पास लगाया गया है। इसके अलावा वन विभाग की टीम यमुना के खादर में भी तेंदुआ की तलाश कर रही है।

तेंदुआ को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

वीडियो वायरल होने के बाद नहीं नजर आया तेंदुआ

जिला सामाजिक वानिकी अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने बताया कि तेंदुआ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिदिन चलता है। हो सकता है वह आगे बढ़ गया हो। जो फुट प्रिंट मिले हैं उनको जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा वन विभाग की 2 टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद तेंदुआ नजर नहीं आया है।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *