Breaking News

वाराणसी में विद्युत विभाग ने पकड़े 18 बिजली चोर: डाफी और सीरगोवर्धन में 100 बकायदारों के कनेक्शन काटे, हर फीडर पर अभियान जारी – वाराणसी न्यूज़।

 

नये साल की शुरुआत के साथ ही विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के अफसरों ने छित्तूपुर फीडर से जुड़े डाफी से लेकर सीरगोवर्धन तक कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान 1176 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किये गए। इसमें 18 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनक

.

100 बकायदारों का कटा कनेक्शन

डाफी और सीरगोवर्धन में बिजली बकाये पर 100 कनेक्शन काटे गए। 25 कनेक्शन की विधा परिवर्तन किया गया। पांच उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए। टीम का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता देव प्रकाश पांडेय ने बताया कि पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। इन्होंने कई महीनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।

टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर चलाया अभियान।

हर फीडर पर 5-5‌ घंटे का लगाया जा रहा ड्यूटी

रामनगर उपकेंद्र के एसडीओ नवदीप कुमार और नरिया उपकेंद्र के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि कंबिंग अभियान के लिए दस टीमें गठित की गई है। हर इलाके में टीम कांबिंग कर रही है। एक-एक फीडर पर लगातार पांच-पांच घंटे काम कार्य कर रही। कांबिंग के समय उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान भी कराया जा रहा है।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.