Breaking News

इंदौर की कंपनी LUCC के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज: निवेशकों से 2 करोड़ रुपये से अधिक जमा कराकर कंपनी फरार

 

गोरखपुर में लोगों के पैसे दोगुना करने का झासा देकर पैसे लेकर भागी कंपनी के एमडी पर केस दर्ज कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर की चिटफंड कंपनी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थिप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC) द्वारा रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने एमडी समीर अग्रवाल

.

कंपनी के पहले एजेंट ने दी तहरीर कंपनी का आफिस खोलने के बाद विद्यानंद यादव पहले एजेंट बने थे। उन्हीं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 2017 में LUCC ने बशारतपुर में शाखा खोली। यह बताया गया था कि संस्था भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से पंजीकृत है। इसका मुख्यालय इंदौर है। गोरखपुर में गोरखपुर सहित अन्य जिलों की मुख्य शाखा खाली गई है। कंपनी के एमडी ने बताया था कि कंपनी 5 साल में ही पैसे दोगुने कर देती है। इस तरह से निर्धारित थीं ब्याज की दरें कंपनी के एमडी ने दावा किया था कि एक वर्ष के लिए रुपये जमा करने पर 5.25 प्रतिशत और तीन वर्ष के लिए जमा करने पर 6.25 प्रतिशत से बढ़ते क्रम में ब्याज देगी। उसकी बातों में आकर गोरखपुर में 20 से अधिक एजेंट कंपनी से जुड़ गए। इन लोगों ने पहले तो अपने 10 से 15 लाख रुपये दोगुना करने के लिए जमा कर दिए और फिर लोगों को स्कीम बताने लगे।

विश्वास दिलाने के लिए कंपनी की ओर से एटीएम लगाने वाली संस्था को अपने से पंजीकृत बताया गया। विद्यानंद ने बताया कि मैंने जिन लोगों के रुपये जमा कराए थे, उनकी समय अवधि पूरी हुई, लेकिन रकम नहीं मिली। लोग मेच्योरिटी की रकम के लिए दबाव बनाने लगे तो अचानक एक दिन मुख्य शाखा में ताला लटका मिला। पूरे प्रकरण की एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया।

Check Also

नगर निगम में बजट को लेकर कार्यकारिणी की बैठक: कई पार्षद रहे गैरहाजिर, पार्षद निधि न बढ़ाने पर नाराजगी, बजट को बताया ‘काला बजट’ – Lucknow News

  नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.