Breaking News

Bareilly समाचार: यह मामला है, सपा नेता आजम खां के पीए और उनके भाई समेत चार लोगों पर हुई रिपोर्ट,जाने पूरा मामला

 

FIR lodged against Azam Khan PA and his brother in Bareilly

सपा नेता गौरव जायसवाल

बरेली में पशु चिकित्सक के मकान पर अवैध कब्जा करने और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में इस बार सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल भी फंस गए हैं। उनके भाई सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव समेत चार लोगों के खिलाफ मंगलवार रात बिथरी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।

इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी निवासी पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा के मकान पर सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल और उसकी पत्नी प्रिया जायसवाल ने कब्जा कर रखा है। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर दोनों के खिलाफ 30 नवंबर को बिथरी चैनपुर थाने में दोनों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

विवेचना में दोनों आरोपियों पर चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दी गई है। आरोपियों ने इसके बावजूद मकान पर कब्जा नहीं छोड़ा है। आरजू वर्मा ने अब गौरव, उनकी पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता, उनके भाई व सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल और उनकी मां को नामजद कराया है।

Check Also

बलरामपुर के 793 गांवों में 17.55 लाख लोग करेंगे पंचायत चुनाव, मतदाता सूची में शामिल हुए 92,832 नए वोटर

  महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार (24 दिसंबर 2025) का दिन खास रहा. दो दशक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *