सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बैंक खाते में रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित अलीगंज थाने का दरोगा नशे की हालत में पीड़ित के घर धमकाने पहुंच गया। पीड़ित ने उसका वीडियो बनाकर एसएसपी से शिकायत कर दी। एसएसपी के आदेश पर दरोगा व दूसरे पक्ष की महिला समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है
महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग में बेटी के नाम से की गई फर्जी शिकायतें दबाने के नाम पर अलीगंज थाने के दरोगा राजकुमार सिंह ने ग्रामीण से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके लिए अपना बैंक खाता नंबर भी दिया था। सोमवार को जनसुनवाई के दौरान एसएसपी के सामने पीड़ित पेश हुआ तो वह भी इस स्थिति पर चौंक गए।
दरोगा राजकुमार का ऑनलाइन ही पीड़ित से सामना कराया तो वह जवाब नहीं दे सका। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर जांच सीओ बहेड़ी को सौंप दी थी। अब पीड़ित किसान ने एसएसपी को बताया कि निलंबन की जानकारी मिलने पर रात में दरोगा नशे की हालत में उसके घर पहुंच गया।