Breaking News

बालकृष्ण त्रिपाठी बने विंध्यांचल के नए मंडलायुक्त: सोमेन वर्मा को मिर्जापुर के SP की जिम्मेदारी, शासन ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट – मिर्जापुर न्यूज़।

 

विंध्याचल के नए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी।

विंध्याचल मंडल को मंगलवार को नया नेतृत्व मिला। प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत 2008 बैच के आईएएस अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त का दायित्व निभा रहे थ

.

बालकृष्ण त्रिपाठी की पहचान एक मेधावी और कुशल प्रशासक के रूप में है। कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुजहना गांव के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे त्रिपाठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की। पं. दीनदयाल विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की डिग्री विज्ञान वर्ग में प्रथम श्रेणी से हासिल कर आलराउंड गोल्ड मेडलिस्ट रहे।

बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपनी प्रशासनिक यात्रा अमरोहा के जिलाधिकारी के रूप में शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने विशेष सचिव कृषि उत्पादन, पंचायती राज, अपर जिलाधिकारी और सीडीओ के पदों पर प्रभावी सेवाएं दीं। 1 जनवरी 2024 को उन्हें आयुक्त के पद पर प्रोन्नत किया गया और अब विंध्याचल मंडल उनका दूसरा कार्यक्षेत्र होगा।

नए एसपी सोमेन वर्मा।

इसी क्रम में, सुल्तानपुर जिले के लिए 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले वर्मा ने एनआईटी असम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में भी सेवाएं दीं। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने लखनऊ कमिश्नरेट में प्रभावी भूमिका निभाई। जिले के मौजूदा एसपी अभिनंदन को बस्ती के लिए स्थानांतरित किया गया है।

Check Also

हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज़: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सख्त सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन से होगी निगरानी – Agra News।

  हरिद्वार में आज से कावड़ यात्रा की शुआत हो गई है अब श्रद्धालुओं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.