Breaking News

बदायूं: युवक ने एक्स पर सुसाइड की धमकी दी, पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ को ठहराया जिम्मेदार; मीटर न बदलने से नाराज होकर उठाया कदम – बदायूं न्यूज़।

 

बदायूं में एक युवक ने एक्स अकाउंट पर आत्महत्या की धमकी दे डाली। वजह भी यह दिखाई कि पॊवर कॉर्पोरेशन में तैनात एसडीओ उसकी बात नहीं सुन रहे। वहां के लिपिक पर गालीगलौज का आरोप लगाया। मामले की भनक पर अफसरों ने मालूमात की तो देर रात पूरे प्रकरण का पटाक्षेप

.

दरअसल, पूरा मामला सलारपुर बिजलीघर से पोषित गांव गुरुपुरी से जुड़ा है। यहां रहने वाले युवक का एक्स प्लेटफार्म का सौरभ प्रताप प्रजापति हिंदू नाम से अकाउंट है। इस अकाउंट पर दो दिन से सलारपुर बिजलीघर के एसडीओ पर आरोप लगाते हुए पोस्ट की गई हैं।

ये लिखी है पोस्ट एसडीओ सलारपुर बदायूं मुझे आत्महत्या करने को उकसा रहा है। मैं मजबूर हो चुका हूं उससे। मेरा चेहरा देखकर मेरा कोई काम नहीं कर रहा है। मैं आत्महत्या कर सकता हूं। मुझे छह महीने से टार्चर कर रहा है, उसके उसका बाबू मुझे गाली भी देता है। मेरी मौत का जिम्मेदार एसडीओ सलारपुर होगे। इसी तरह की दो अन्य पोस्ट भी उसने कीं। जिनमें एसडीओ के खिलाफ बात लिखी है।

एसई तक पहुंची खबर तो मची खलबली इधर, इस पोस्ट की जानकारी किसी माध्यम से अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार को हुई तो उन्होंने अधीनस्थों से प्रकरण की छानबीन को कहा। इसके बाद महकमे में खलबली मची और पता लगा कि युवक गुरुपुरी गांव का है। उसकी समस्या है कि वो अपना रीडिंग मीटर बदलवाना चाहता है। बिल बकाया है और उसे पार्ट पेमेंट में जमा कर रहा है। ऐसे में एसडीओ ने बिल पूरा होने के बाद मीटर बदलने को कहा था।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.