Breaking News

लखनऊ में अटके 26 हजार ड्राइविंग लाइसेंस: प्रिंटिंग में देरी से महराजगंज के आवेदक परेशान, ARTO कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर

26 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रुकने से लोग परेशान।

महराजगंज में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। प्रिंट की कमी के कारण 26,555 स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस लखनऊ में रुके हुए हैं। ये लाइसेंस 1 अप्रैल 2024 से 28 फरवरी 2025 की अवधि के हैं।

 

आवेदक पहले ऑनलाइन आवेदन कर डेट प्राप्त करते हैं। फिर एआरटीओ कार्यालय में स्क्रूटनी और ड्राइविंग टेस्ट देते हैं। टेस्ट पास करने पर आवेदक के मोबाइल पर मैसेज आता है। यह मैसेज वाहन चलाने के लिए मान्य है, लेकिन इसका प्रिंट नहीं लिया जा सकता।

एआरटीओ विनय कुमार के अनुसार, पूरे प्रदेश के लाइसेंस मुख्यालय से जारी किए जाते हैं। एक ही जगह से प्रदेश भर के लाइसेंस जारी होने के कारण समस्या बढ़ गई है। कर्मचारियों की कमी से मैनेजमेंट सिस्टम में अभिलेखों की फीडिंग भी प्रभावित हुई है।

अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आवेदकों को उनके लाइसेंस मिल जाएंगे। लाइसेंस स्वीकृत होने के बाद डाक द्वारा आवेदकों को भेजे जाते हैं। फिलहाल आवेदक परेशान होकर एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

 

Check Also

रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान: 28 दर्जन से ज्यादा दोपहिया चालान और 24 वाहन मालिकों को नोटिस।

रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत सघन जांच जारी है। अभियान 1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *