Breaking News

Amroha: सात साल की बच्ची को आधे घंटे तक कुत्तों ने नोचा ..। अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया

 

गजरौला क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर टिंकू की सात साल की बेटी दिव्यांशी की कुत्तों के हमले में जान चली गई। बच्ची शुक्रवार सुबह अपनी मां के साथ भट्ठे से खेत पर गई थी। मां भट्ठे पर लौट आई और खेत पर अकेली मौजूद बच्ची को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया।

बच्ची की चीख सुनकर नजदीकी खेतों में मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को तितर-बितर किया। कुत्तों को दौड़ाने वाले लोगों ने बताया कि खूंखार कुत्ते करीब आधे घंटे तक बच्ची को नोचते-खींचते रहे। बुरी तरह जख्मी बच्ची को परिवार के लोग सीएचसी ले गए।

जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौनान बच्ची ने दम तोड़ दिया। टिंकू रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगेश्वरी का रहने वाला है। मजदूरी करने के दौरान वह गांव बहलोलपुर स्थित ईंट भट्ठे पर ही रहता है। पत्नी व बच्चे भी साथ रहते हैं।

Check Also

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मऊ को नहीं मिला लाभ: 28 किमी हिस्सा गुजरने के बावजूद न बना इंटरचेंज, न मिली कोई सुविधा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के लगभग चार साल बाद भी मऊ जनपद को इससे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *