Breaking News

Aligarh News: शहर में फैली एक अजीब सी गंध, सांस लेना भी होरा मुश्किल

 

सासनी गेट स्थित चर्बी की बदबू होने पर मुंह ढककर जाते युवक
– फोटो : संवाद

विस्तार

त्योहारी सीजन में महानगर में एक बार फिर चर्बी उबालने की बदबू उठने लगी है। 16 नवंबर रात शहर के विभिन्न इलाकों में वातावरण में इस कदर बदबू फैली कि लोगों का सांस लेना दूभर हो गया।

बदबू

त्योहारी सीजन में महानगर में बदबू का गुबार उठना नई बात नहीं है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। 16 नवंबर रात इस समस्या से शहरवासी रू-ब-रू हुए। पुराने शहर, सासनी गेट, रामघाट रोड आसपास की कालोनियों के क्षेत्रों में इस कदर अजीब सी बदबू फैली कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। इलाके के एसएम कयाम ने कहा कि लोग अज्ञात बीमारियों की आशंका से डरने लगे हैं। प्रशासनिक ढिलाई पर भी लोग खासे परेशान हैं।

Check Also

गोंडा में 116 अनफिट स्कूली वाहनों पर कार्रवाई शुरू: लापरवाही से बच्चों की ढुलाई पर 50 स्कूल प्रबंधकों को भेजे गए नोटिस – Gonda News

गोंडा जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। संभागीय परिवहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.