Breaking News

त्योहारों को लेकर बरेली में अलर्ट: एडीजी और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रूट मार्च, संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण

बरेली में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, आयुक्त बरेली मंडल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर में विस्तृत रूट मार्च किया।

 

अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। स्थानीय लोगों से त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

मार्च के दौरान यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन कराया गया। ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बरेली सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Check Also

पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों पर किया हमला: महिला पर झपटा, पीठ पर गंभीर चोट; दोस्त को बचाने के लिए युवक ने दिखाई बहादुरी

  पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में टाइगरों का आतंक है। आज सुबह दो अलग …

Leave a Reply

Your email address will not be published.