Unnao News: अजगैन स्थित एक नर्सिंगहोम में अधिक रक्तस्राव से प्रसूता की हालत बिगड़ गई थी। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, तो किडनी में दिक्कत हो गई। संचालक ने जच्चा-बच्चा को शहर के कब्बाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल रेफर किया था
गर्भवती का गलत ऑपरेशन करने से लखनऊ के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर अजगैन स्थित निजी अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा किया। मृतका के पति की तहरीर पर संचालक, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और स्टॉफ नर्स पर इलाज में लापरवाही से मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। एसीएमओ ने नर्सिंगहोम को सील कर दिया है।
पुरवा कोतवाली के दलीगढ़ी मोहल्ला निवासी आमिर आलम की पत्नी नाजिनी (22) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सोमवार 12 अगस्त को अजगैन स्थित अजगैन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने सामान्य प्रसव में दिक्कत बताते हुए ऑपरेशन किया था। बच्ची के जन्म के बाद अधिक रक्तस्राव से हालत बिगड़ी और रात 9:30 बजे डॉक्टर ने किडनी में समस्या बताते हुए दूसरा ऑपरेशन किया था। इसके बाद हालत और बिगड़ गई थी।