एटा के अलीगंज कस्बे में शनिवार रात चोरों ने किराने की दुकान को निशाना बनाया। जंगला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 60 हजार की रेजगारी व ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई।
कस्बा के मोहल्ला गंगा दरवाजा स्थित गौतम बुद्ध स्कूल के पास राजेश किराना स्टोर से चोरी हुई है। दुकान स्वागत राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों ने शनिवार की रात दुकान की दूसरी मंजिल पर चढ़कर जंगला तोड़ लिया। दुकान के अंदर घुसकर गुल्लक में रखी लगभग 60 हजार की रेजगारी और लगभग ढाई लाख रुपए की सिगरेट व अन्य सामान ले गए। जब रविवार सुबह मैंने दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गुल्लक खुली हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया।
वहीं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार आर्य तथा महामंत्री राकेश कुमार स्वर्णकार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी की खुलासा करने की मांग की। बता दें कि मई में गांधी मूर्ति चौराहा स्थित सचिन गुप्ता की किराने की दुकान से इसी प्रकार से चोरी हुई थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व अन्य बिंदुओं के माध्यम से जांच की जा रही है।