Breaking News

Weather Update: कानपुर, गर्म हवाओं से तपा हुआ, तापमान 45 पार; मौसम विभाग ने ये चेतावनी दी

 

गुरुवार को प्रदेश में कानपुर सबसे गर्म शहर रहा है। पारा अपनी अधिकतम ऊंचाई तक चढ़ गया। एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। यह प्रदेश में अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं सीएसए की मौसम वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। एयरफोर्स सबस्टेशन क्षेत्र और सीएसए में अलग-अलग रिकार्ड किए गए दोनों तापमान इस सीजन के सबसे अधिक हैं।

सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि एयरफोर्स सबस्टेशन क्षेत्र और सीएसए में ढाई-तीन डिग्री सेल्सियस का फर्क रहता है। राजस्थान के थार मरुस्थल से आ रहीं गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया। गुरुवार को अधिकतम तापमान सबसे अधिक रहा। लू के थपेड़ों से शहरी हलकान रहे। दोपहर को तपिश जब चरम पर रही तो सड़कों पर भीड़ कम हो गई। अधिक देर तक धूप में रहे लोग हीट एग्जाशन की चपेट में आ गए। उन्हें हैलट ओपीडी लाया गया।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *