सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सात अप्रैल को गाजीपुर जाएंगे। वे दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने मोहम्मदाबाद स्थित उनके घर जाएंगे। यहां बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के परिजनों को सांत्वना देने मोहम्मदाबाद गए थे।
बताया जा रहा है कि इसके पीछे की रणनीति सपा द्वारा अपने मुस्लिम वोट बैंक को और मजबूत करना है। इससे पहले सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और एमएलसी बलराम यादव को मुख्तार अंसारी की कब्र पर भेज चुकी है।
अब अखिलेश यादव 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित घर जाकर उसके परिजनों को सांत्वना देंगे। मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सिर्फ इस तरह की घटनाओं की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की थी।