Breaking News

Hathras News:शॉर्ट सर्किट से आरओ संयंत्र में आग लगी, लाखों के उपकरणों और सामान जल गए

सादाबाद के गांव मड़नई में 25 मार्च रात लगभग डेढ बजे एक आरओ प्लांट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पुलिस एवं दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया। आग लगने से आरओ संयंत्र में लगे लाखों रुपये के उपकरण एवं सामान जलकर राख हो गया।

 

 

गांव मड़नई में कुमारी नीलम वाटर सॉल्यूशन नाम से एक आरओ प्लांट है। 25 मार्च रात डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। आरओ प्लांट के मालिक विक्रम गंधार ने बताया कि रात एक पड़ोसी के चिल्लाने से उन्हें प्लांट में आग लगने की सूचना मिली। वह एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े। सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने की कोशिश की तो प्लांट में करंट का झटका लगा। थोड़ी देर में अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंच गई। दमकल ने लोगों के सहयोग से आग को बुझाया।

Check Also

हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज़: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सख्त सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन से होगी निगरानी – Agra News।

  हरिद्वार में आज से कावड़ यात्रा की शुआत हो गई है अब श्रद्धालुओं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.