सपा नेता गौरव जायसवाल
बरेली में पशु चिकित्सक के मकान पर अवैध कब्जा करने और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में इस बार सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल भी फंस गए हैं। उनके भाई सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव समेत चार लोगों के खिलाफ मंगलवार रात बिथरी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।
इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी निवासी पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा के मकान पर सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल और उसकी पत्नी प्रिया जायसवाल ने कब्जा कर रखा है। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर दोनों के खिलाफ 30 नवंबर को बिथरी चैनपुर थाने में दोनों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
विवेचना में दोनों आरोपियों पर चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दी गई है। आरोपियों ने इसके बावजूद मकान पर कब्जा नहीं छोड़ा है। आरजू वर्मा ने अब गौरव, उनकी पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता, उनके भाई व सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल और उनकी मां को नामजद कराया है।