Breaking News

Aligarh की खबरें: शादी में आई दिल्ली से एक महिला से छेड़खानी, कपड़े फाड़ दिए, हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

 

एफआईआर।

दिल्ली से रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई महिला के साथ जीटी रोड पर बन्नादेवी इलाके में युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दिल्ली निवासी महिला रोरावर इलाके में रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी में शामिल होने आई थी। शादी समारोह 27 दिसंबर को जीटी रोड पर गेस्ट हाउस में था। रात करीब 11 बजे वह गेस्ट हाउस से रोरावर जाने के लिए निकली। तभी कुछ दूरी पर दो युवक आ धमके। उन्होंने महिला से छेड़खानी कर दी। विरोध पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए।

शोर पर वहां भीड़ जमा हो गई। जिन्हें देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने फराज निवासी मजहर की कोठी रोरावर, अजमल उर्फ छोटे खां निवासी इस्लाम नगर बन्नादेवी और रिहान निवासी शिवपुरी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *