Breaking News

Weather in UP : अब कुछ दिनों तक ठंडक जारी रहेगी, पछुआ हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से भी नीचे पहुंचा

 

Update about weather in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पछुआ हवाओं का असर रातों को सर्द कर रहा है जिससे पारे में गिरावट का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारे के साथ मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। लखनऊ में भी तापमान सीजन में पहली बार 10 डिग्री से नीचे आया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सतही स्तर पर हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर है। आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं साथ ही हवाओं के प्रभाव से कोहरा भी पड़ने की संभावना है। मुजफ्फरनगर के अलावा बरेली 5.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।

मेरठ में 6.5, नजीबाबाद में 7.2, फुरसतगंज में 8.5, गोरखपुर 8.8, शाहजहांपुर में 8.9, कानपुर में 9.5 और लखनऊ व चुर्क में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

अलीगढ़, बलिया, गाजीपुर, उरई, सुल्तानपुर, बहराइच में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 27 डिग्री के बीच बना रहा।

Check Also

श्रावस्ती के रामदीनपुरवा में सड़क क्षतिग्रस्त, जल निकासी ठप—वर्षों से बदहाली में ग्रामीण, शादी-विवाह तक में हो रही दिक्कत

श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक के हरदत्त नगर गिरंट स्थित रामदीनपुरवा गांव के लोग लंबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *