Breaking News

लखीमपुर खीरी: ट्रक की टक्कर से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत, एक अन्य और घायल; चारों बाइक पे सवार थे.

 

Three including husband wife killed in collision between truck and bike in lakhimpur kheri

सांकेतिक तस्वीर


विस्तार

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ढखेरवा-धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास रविवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को पुलिस ने सीएचसी धौरहरा पहुंचाया।

धौरहरा के देवमुनिया में रहने वाला छोटू साहनी घाघरा घाट जरवल रोड निवासी जयहिंद, उसकी पत्नी अंजली उर्फ किरन और टीकादासपुरवा निवासी विजयराज के साथ बाइक से धौरहरा की ओर से जा रहा था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।

लालजीपुरवा के पास हुआ हादसा 

 

रविवार शाम करीब सात बजे धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर लालजीपुरवा के पास ढखेरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जयहिंद (24), अंजली उर्फ किरन व विजयराज की मौत हो गई। छोटू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *