Breaking News

माँ तुझे प्रणाम: थाने के पुलिस अधिकारियों ने लिया पुरस्कार, बोले- ‘पहली बार मिला इस तरह का सम्मान’

 

छात्राओं ने नृत्य से मन मोहा

कार्यक्रम की शुरुआत में सनबीम एकेडमी की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की। कार्यक्रम के आखिरी में सनबीम एकेडमी की ही छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। नृत्य करने वाली छात्राओं को पुलिस आयुक्त ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इनकी रही खास मौजूदगी

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, प्रो. राजेश्वर आचार्य, डॉ. रजनीकांत, उद्यमी आरके चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन, डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के अलावा अन्य पुलिस अफसर और शहर के गणमान्य लोग।

आयोजन में यह रहे सहयोगी

आयोजन में सनबीम एकेडमी, पीतांबरी साड़ीज, एजीआर आटोमोबाइल्स, आर्यन प्रापर्टीज, अनएकेडमी, चेतमणि ज्वेलर्स, एसएसबी, स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय, उदय आटोसेल्स प्रा.लि., पंजाब नेशनल बैंक, द गोल्डेन थ्रेड, स्काई टयूटोरियल्स, रोमा बिर्ल्डस, खुराना ऑटोमोबाइल्स, जीत होम साल्यूशंस, डॉ. शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज, वाराणसी डेवलपमेंट अथारिटी, अर्वाचीन हॉस्पिटल और यूनियन बैंक का विशेष सहयोग रहा।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *