Breaking News

काम के नाम पर ठगी:स्वास्थ्य विभाग को नाम बताकर चार लोगों से 12 लाख रुपए ठगे; फर्जी नियुक्ति पत्र वितरण

 

  • डेमो चित्र

विस्तार

आगरा में फतेहपुर सीकरी के गांव बसेरी काजी के ईश्वर चंद और उसके तीन रिश्तेदारों ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अवनीश सक्सेना नाम के सचिव का हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र भी सौंपा। पत्र फर्जी पाए जाने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ईश्वर चंद ने पुलिस को बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान उसकी पहचान गौरव कुमार माहौर से हुई थी. गौरव कुमार ने कहा था कि बैंकों से लोन लेना है या स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करनी है, बताओ. पैसा खर्च करना होगा और नौकरी ढूंढनी होगी. गौरव कुमार माहौर अछनेरा के गांव कठवारी के रहने वाले हैं। उन्होंने गौरव को घर बुलाया और उसके पिता लाल सिंह से बात कराई।

गौरव ने नौकरी के लिए डेढ़ लाख रुपये एडवांस ले लिए। इसके बाद गौरव ने अपने रिश्तेदार थाना सैंया क्षेत्र के ओमवीर, हरिभान और नरेंद्र कुमार से भी पैसे लिए। कुल 12 लाख रुपये दिये गये. 18 जून को नियुक्ति पत्र आ गया। जिसमें 28 सितंबर को सुबह 11 बजे पहुंचकर सीएचसी आज़मगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने की बात लिखी थी। सी.एच.सी. आज़मगढ़ पहुंचने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है।

दबाव डालने पर गौरव ने 12 लाख रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने गौरव कुमार माहौर के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Check Also

गोरखपुर बना पूर्वोत्तर रेलवे का साइबर सुरक्षा हब — 24 घंटे निगरानी वाला हाईटेक सेल शुरू, अब नहीं होगी डेटा या सिस्टम से छेड़छाड़

पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *