Breaking News

अच्छी खबर: बनने जा रही है हाथरस-जलेसर रोड, सीएम योगी ने दिए वित्तीय मंजूरी के आदेश

 

हाथरस जलेसर रोड पर सीएम योगी से बात करते मंत्री असीम अरुण
– फोटो: सोशल मीडिया

विस्तार

सोमवार को विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा और सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने हाथरस-जलेसर मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण की मांग को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अनुरोध पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने जनहित के इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिये।

सीएम योगी ने वित्तीय स्वीकृति दिलाने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री समेत विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाथरस-जलेसर जिले की बेहद महत्वपूर्ण सिंगल लेन सड़क है। यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. लाखों नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण यह बार-बार क्षतिग्रस्त होता रहता है। विधायकों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि यातायात के भारी दबाव को देखते हुए इस सड़क को सात मीटर चौड़ा करने की आवश्यकता है ताकि इस पर यातायात सुचारू रूप से चल सके. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वित्तीय स्वीकृति दिलाने के निर्देश दिये।

हाथरस जलेसर रोड के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण

प्रदर्शनकारी बारिश में भी हाथरस-जलेसर मार्ग पर डटे रहे

हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर जलेसर रोड स्थित गांव भिलोखरी के चौराहे पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी रहा और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारी भी अड़े रहे. इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने हड़ताल का समर्थन किया.

 

 

धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, हम संघर्ष जारी रखेंगे. सड़क हमारे सामाजिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है, जो शिक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमारा मौलिक अधिकार है. इसे पाने के लिए हम संवैधानिक तरीके से लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. चाहे सरकार हमारे कितने भी टेस्ट ले ले.

दूसरे दिन देवेंद्र तोमर, किशनपाल सिंह और चंद्रपाल सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। दिनेश भारद्वाज ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन हाथरस ने हड़ताल का समर्थन किया। हाथों पर काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस मौके पर सत्यपाल सिंह सेंगर, सत्येन्द्र ठाकुर, राम कुमार गौतम, अशोक परमार, प्रहलाद सिंह, विशम्भर दयाल, विजेन्द्रपाल शर्मा, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.