Breaking News

गुरु पूर्णिमा 2023 | गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी ने नाथपंथ गुरुओं को विशेष नमन किया.

 

गोरखपुर: सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ और नाथपंथ के गुरुओं की विशेष पूजा की। साथ ही मंदिर की गौशाला में गायों की सेवा कर उन्हें गुड़ खिलाया. गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पूजन का अनुष्ठान सुबह पांच बजे से सात बजे तक चला। सामूहिक आरती के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ।

गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी गुरुओं और सभी देवी-देवताओं के सामने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. साथ ही देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नाथपंथ के आदिगुरु भगवान गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी पूजा-अर्चना की। उन्होंने परिसर में मौजूद सभी देवी-देवताओं के पास जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह बाबा गंभीरनाथ, अपने दादा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत ब्रह्मलीन गुरुओं की समाधि पर गए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

सामूहिक पूजा

गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ ने गुरु गोरखनाथ को रोट का महाप्रसाद अर्पित किया. पूजन की विधि-विधान पूरी होने के बाद गुरु पूर्णिमा पर होने वाली पारंपरिक सामूहिक महाआरती हुई और सभी गुरुओं के प्रति आस्था का आह्वान किया गया। इस मौके पर सभी नाथ योगियों ने नाथ परंपरा के अनुसार गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद भी लिया.

ये भी पढ़ें

योगी के दुलार से गायें भावुक हो गईं

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गौशाला में भी गये. यहां उन्होंने गायों को उनके नाम से बुलाया और उनके पास आने पर उन्हें खूब दुलार किया। उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया. योगी का दुलार पाकर गोवंश के भाव छलक पड़े। एक गौवंश योगी के साथ इस तरह खेलने लगा कि मानो वह किसी बात से परेशान हो। उसने उसके माथे और गर्दन को सहलाकर पूछा कि वह नाराज क्यों है तो वह स्नेहवश उन्हें गले लगाने लगा। सीएम योगी की गोसेवा का दृश्य मनोरम था.

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *