Breaking News

महाराष्ट्र बारिश | महाराष्ट्र: मुंबई में बेमौसम बारिश, कई जिलों में भारी बारिश, फसल को भारी नुकसान और दिल्ली-एनसीआर में भी बदला मौसम.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/मुंबई। जहां एक ओर फरवरी और मार्च की शुरुआत में रिकॉर्ड गर्मी के बाद अब एक बार फिर मौसम (Weather Updates) में अचानक बदलाव आया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में सोमवार शाम हुई बारिश और सर्द हवा ने सर्दी की जोरदार वापसी कर दी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हो रही है. मुंबई में भी बारिश (Mumbai Rain Update) हुई है. मुंबई समेत ठाणे जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है।

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

ऐसे में मिली खबरों के मुताबिक बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट आई है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक, इस हफ्ते कम से कम 25 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इन दिनों आसमान में बादल छाए हुए हैं और 24 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है। यानी अगले दिन गर्मी से राहत मिलेगी। 4-5 दिन।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. वहीं, राजधानी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, 20 मार्च को 11 साल में सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

महाराष्ट्र: कई इलाकों में बारिश

महाराष्ट्र की बात करें तो मुंबई के साथ ही ठाणे जिले में भी बारिश ने दस्तक दे दी है. अंधेरी इलाके में तेज बारिश शुरू हो गई है। जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरीवली दहिसर के तमाम इलाकों में बारिश हो रही है. दिवा, डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर और ग्रामीण इलाकों में आधी रात से बारिश शुरू हो गई। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण कृषि फसलों को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचा था. इसके बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है.

आईएमडी मुंबई के अनुसार, अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। है।

महाराष्ट्र में इस बेमौसम बारिश से कृषि फसलों को नुकसान होने की पूरी संभावना है। ऐसे में महाराष्ट्र के किसान चिंतित हैं। उधर, बुलढाणा जिले समेत परभणी जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. इसके साथ ही परभणी, अकोला, बुलढाणा, सतारा, धुले, वर्धा, अमरावती जिलों में भी बारिश हो रही है. अभी गेहूं, चना और प्याज की कटाई के दिन हैं। ऐसे में इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *