सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में एक निजी अस्पताल से जुड़े मामले में न्यायालय के आदेश पर डॉक्टर, प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों सहित सात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला पंचशील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, चुर्क मोड़ से संबंधित है।
रामगढ़ निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को वे अपने बेटे अर्जुन के साथ रिश्तेदार बिंदू देवी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचे थे। ऑपरेशन के दौरान बिंदू देवी की मौत हो गई, लेकिन आरोप है कि डॉक्टरों ने यह जानकारी छिपाई। जब नरेंद्र और अर्जुन ने सच्चाई जानने की कोशिश की, तो डॉक्टर अनुपमा मौर्या, डॉक्टर सौरभ सिंह, प्रबंधक पवित कुमार मौर्या और अन्य कर्मचारियों ने अर्जुन के साथ मारपीट की और उस पर धारदार हथियार से हमला किया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस दौरान अर्जुन को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। घायल अर्जुन का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी थाने और पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अदालत का रुख किया।
न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Aaina Express
