Breaking News

यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में खपाने की थी तैयारी, गाजियाबाद में पुलिस ने पकड़े 4 ट्रक कफ सिरप — कीमत करीब 4 करोड़ रुपये

गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रक कफ सिरप की खेप पकड़ी है। क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड से यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की, जिसमें सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह सिरप यूपी, दिल्ली और आसपास के कई राज्यों में अवैध रूप से खपाया जाना था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर की गई। नंदग्राम थाना क्षेत्र में हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक क्रेटा कार और लगभग 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

जांच में सामने आया कि सिरप की यह खेप ट्रकों में पीछे की तरफ चूने के बोरों में छिपाकर लायी गई थी ताकि किसी को शक न हो। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसमें कई राज्यों के तस्कर शामिल हैं।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस कफ सिरप की सप्लाई पहले भी बांग्लादेश तक की जा चुकी है। पकड़े गए सिरप की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रातभर पुलिस अधिकारी आरोपियों से पूछताछ में जुटे रहे। एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने भी कई ठिकानों पर छापेमारी की और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू की है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सिरप कहां से मंगवाया गया था, किन-किन राज्यों में इसकी सप्लाई होनी थी और इसके पीछे कौन-से बड़े नेटवर्क सक्रिय हैं। शुरुआती जांच के आधार पर अनुमान है कि यह गिरोह लंबे समय से दवाइयों की आड़ में नशीले सिरप की तस्करी कर रहा था।

Check Also

लखीमपुर खीरी में वन विभाग के कथित फर्जी मुकदमों से थारू आदिवासी त्रस्त: मृत और बीमारों पर भी दर्ज केस, जारी हो रहे सम्मन और वारंट

लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल सीमा से सटे थारू बहुल गांवों में सैकड़ों आदिवासी परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *