अम्बेडकरनगर जिले की अकबरपुर तहसील में करोड़ों रुपए के स्टांप चोरी घोटाले का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने सब-रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी तैनाती के बाद से अब तक 122 से अधिक मामलों में स्टांप चोरी की शिकायत दर्ज की जा चुकी है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
राजेश सिंह के अनुसार, इस घोटाले में कार्यालय के कुछ कर्मचारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत शामिल है। उन्होंने इसे केवल आर्थिक अनियमितता नहीं, बल्कि राजस्व चोरी का एक सुनियोजित नेटवर्क बताया, जिसे कुछ अधिकारियों द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों और विभागीय अफसरों से की, लेकिन अब तक न तो कोई ठोस जांच शुरू हुई है और न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सब-रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह पर पहले से भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के कई आरोप हैं, जिन पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा।
राजेश सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच शुरू नहीं की गई, तो वे मामले को मुख्यमंत्री और शासन स्तर तक ले जाएंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ सरकारी राजस्व का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का भी मामला है, इसलिए दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
इस बीच, स्थानीय नागरिकों ने भी शासन से इस बड़े राजस्व घोटाले की जांच कराने और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, सब-रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है।
Aaina Express
