Breaking News

“गाजियाबाद में शराब पीने वालों पर सख्ती, 3 घंटे के विशेष अभियान में 530 गिरफ्तार”

 

गाजियाबाद पुलिस ने शराब पीने वालों पर की कार्रवाई।

गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चलाए गए तीन घंटे के विशेष अभियान में 530 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 

शहर जोन के डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार, उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा 226 लोगों को पकड़ा गया। इनमें विजयनगर से 54, नंदग्राम से 47, कोतवाली नगर और मधुबन बापूधाम से 40-40, कवि नगर से 29 और सिहानी गेट से 16 लोग शामिल हैं।

ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कौशांबी में 30, खोड़ा में 25, इंदिरापुरम और टीला मोड़ में 22-22, साहिबाबाद में 20, तथा लिंक रोड और शालीमार गार्डन में 14-14 लोगों को पकड़ा गया।

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि लोग सड़कों पर और शराब की दुकानों के पास खुलेआम शराब पीते हैं। इससे आम नागरिकों को परेशानी होती थी। सभी पकड़े गए लोगों को थाने लाया गया। मेडिकल जांच के बाद सभी का पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया। गाजियाबाद पुलिस पिछले दो महीनों से यह अभियान चला रही है।

पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों को हवालात में बंद कर दिया।

डीसीपी रुरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया इसी तरीके से इस 3 घंटे के अभियान में देहात जोन में पुलिस ने 157 लोगों को पकड़ा। जिसमें से थाना लोनी में 14 ट्रोनिका सिटी में 05 अंकुर विहार में 04 लोनी बॉर्डर में 41 मसूरी में 12 मुरादनगर में 17 मोदीनगर में 10 निवाड़ी में 07 भोजपुर में 08 वेव सिटी में 09 क्रॉसिंग रिपब्लिक में 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *