Breaking News

108 / 5000 10,000 Characters ♛ अग्निवीर भर्ती 2023: इन जिलों के 300 अभ्यर्थी दौड़ से रहे अनुपस्थित, जीडी के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा

 

Sena Bharti 300 candidates remained absent from the Agniveer recruitment race in Agra

अग्निवीर भर्ती

आगरा में अग्निवीर भर्ती की दौड़ से बृहस्पतिवार को 300 अभ्यर्थी दौड़ से गैर हाजिर रहे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए चौथे दिन कासंगज व अलीगढ़ के 1400 युवाओं ने पंजीकरण कराए थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सिर्फ 1100 अभ्यर्थी शामिल हुए।

सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 जिलों की सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 16 दिसंबर तक चलने वाली इस भर्ती में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, कासंगंज, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर आदि जिलों के युवाओं की भर्ती के लिए रोस्टर जारी है।

बृहस्पतिवार को कासगंज व अलीगढ़ के युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी। जिसमें 300 से अधिक युवा शामिल नहीं हुए। शुक्रवार को एटा और मैनपुरी के अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। सेना भर्ती में शामिल युवाओं पर प्रतिबंधित दवाएं मिलने के बाद जांच व तलाशी बढ़ गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

Check Also

पडरौना रेलवे क्रॉसिंग आज से बंद: अंडरपास निर्माण के चलते सुबह 6 से शाम 4 बजे तक यातायात डायवर्ट

कुशीनगर के पडरौना शहर में रेलवे समपार संख्या 68-B पर अंडरपास निर्माण का अंतिम चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *