Breaking News

यूपी बीजेपी: भाजपा आज चुनाव में हार-जीत के कारणों की समीक्षा करेगी और उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी।

 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों की वजहों पर मंथन करेंगे। साथ ही, 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति तय करेंगे।

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक है, जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।

दरअसल, 14 जुलाई को राजधानी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी भी लखनऊ में प्रस्तावित है। इससे पहले भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बीएल संतोष की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत भाजपा के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी।

बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर जिलों से आई रिपोर्ट पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा।

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.