लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम के तहत. दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी ने ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ कार्यक्रम के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा और कोडिंग और प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए.
मंत्री नंदी ने कहा कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय सहायक सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के माध्यम से सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रोग्राम को अपनी वैश्विक सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में लागू किया है। इसके लिए सैमसंग और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच करार हुआ है। सैमसंग और उत्तर प्रदेश की पार्टनरशिप काफी मजबूत है। आज के कार्यक्रम में सैमसंग इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीएम योगी की मौजूदगी इस औद्योगिक साझेदारी को और मजबूत कर रही है. सैमसंग इनोवेशन कैंपस के हिस्से के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय का चयन हमारी साझेदारी में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। सैमसंग इनोवेशन कैंपस छात्रों को औद्योगिक संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देकर भविष्य में रोजगार योग्य बनाने का एक मजबूत प्रयास है।
आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/kootmecSqy
— नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ 🇮🇳 (@NandiGuptaBJP) 12 मई 2023
इसे भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश प्रगति और समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है
इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी चयनित 383 विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा, बुक कोडिंग प्रोग्राम जैसे महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति, समृद्धि और विकास के पथ पर अग्रसर है। भवन चयन कर उत्तर प्रदेश तेजी से प्रसिद्ध राज्य बनने की ओर अग्रसर है। जेपी पार्क, अध्यक्ष सीईओ, सैमसंग इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया, दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्य सचिव, आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित