Breaking News

सिंगर शंकर महादेवन ने कहा- “आई लव यू मेरठ”: ‘दिल चाहता है, कभी न बीते चमकीले दिन, हम न रहे यारों के बिन’ गीत पर झूमे फैंस – मेरठ न्यूज

 

मेरठ महोत्सव में बुधवार को सिंगर शंकर महादेवन की मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा-‘आई लव यू मेरठ।’ इतना जोश क्रांति धरा में ही देखने को मिल सकता है। इस बीच दिल चाहता है फिल्म का गीत ‘दिल चाहता है, कभी न बीते चमकीले दिन, हम न रहे यारों के बिन’ गीत पर सभी क

.

शिव तांडव को शंकर महादेवन ने अपने अलग ही अंदाज में प्रस्तुत किया। इस बीच ओम नमः शिवाय का जाप किया। श्रोताओं ने हर-हर महादेव के साथ भारत माता के जयकारे लगाए। शंकर महादेवन ने ‘हां ये ही रास्ता है तेरा, तूने अब जाना है, लक्ष्य तो हर हाल में पाना है’ गीत प्रस्तुत किया तो सभी जोश से भर गए।

लेजर शो में दिखाया मेरठ का इतिहास कार्यक्रम में मेरठ का इतिहास लेजर शो के माध्यम से दिखाया। रामायण और महाभारत के विषय में बताया। इस बीच उद्योग और विस्तार के विषय में दिखाया। जय हो गीत लेजर लाइट और साउंड के सुंदर प्रस्तुति दी गई।

मेरे श्याम सुंदर तूने पहली नजर, नजर से मिलाई कार्यक्रम में भजन गायक प्रियांकित जयसवाल ने कहा कि एक ऐसी मशीन बनाऊंगा इधर से डालूंगा डालूंगा, उधर से गाना निकलेगा। श्रीराम के जयकारे के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। एक तस्वीर थी मेरी मुरली वाले के साथ, मेरे श्याम सुंदर तूने पहली नजर, नजर से मिलाई, मजा आ गया।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.