Breaking News

UP समाचार: अब इस तारीख को जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण विग्रह का मामला केस में सुनवाई होगी

 

आगरा में जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण विग्रह होने के मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 अगस्त की अगली तारीख तय की है।

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में लघुवाद न्यायालय में विचाराधीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि के केस में सोमवार को सुनवाई हुई। आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया ने पहले आपत्ति जताई थी। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 28 अगस्त नियत कर दी।

श्रीकृष्ण विग्रह केस में जामा मस्जिद की सीढ़ियों का जीआरपी सर्वे हेतु दिया गया प्रार्थनापत्र अभी अदालत में विचाराधीन है। सोमवार को सुनवाई के दौरान विपक्षी पुरातत्व विभाग और वादी पक्ष के अधिवक्ता ने क्षेत्राधिकार के बिंदुओं पर बहस की।

अदालत ने वादी पक्ष के वाद पत्र में संशोधन के आदेश छह नियम और 17 सिविल प्रक्रिया सहित प्रार्थनापत्र को मंजूर कर लिया। केस में अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद विपक्षी बन गए हैं।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.